ग्राम बगरौड़ में विद्युत व्यवस्थाएं पड़ी ठप्प, दर्ज शिकायतों का नहीं हो रहा निराकरण

सिटी अपडेट्स- पन्ना जिले के ग्राम बगरौड़ में विगत 15-20 दिनों से लो वोल्टेज, बिजली सप्लाई एवं अघोषित विद्युत कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है बहुत दिनों से गांव की मुख्य लाइन में लो वोल्टेज की समस्या आ रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी में दर्जनों शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं किया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अनुचित बिल के दामों को बढ़ाया गया है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हो रहे हैं एवं विगत दिनों से गांव में लो वोल्टेज की समस्या के साथ-साथ अचानक खंबे से तार टूटने से हादसे होते रहते हैं इन विभिन्न समस्या के निराकरण हेतु जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है तो विद्युत क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान एवं सुधार किए बगैर शिकायतें बंद करा कर कागजी निराकरण कर दिया जाता है जानकारी अनुसार बिजली व्यवस्थाओं से लोग बहुत परेशान है क्योंकि विद्युत सप्लाई एवं व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल रही है जिसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष का आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का विद्युत विभाग से आग्रह है कि जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्थाओं का सही एवं सुचारू रूप से संचालन कर विद्युत समस्याओं का निराकरण किया जाए।