पन्ना जिले से रूपनारायण लोधी ने Dream11 टीम लगाकर जीती 1 करोड़ की राशि

*पन्ना जिले के किसान परिवार के रूपनारायण लोधी ने Dream11 टीम लगाकर जीती एक करोड़ की राशि*

पन्ना - पन्ना जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत रैपुरा तहसील के ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द के मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले युवा रूपनारायण लोधी पिता गनेश लोधी ने वर्तमान में चल रहे टाटा आई पी एल 2023 के मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य खेले जा रहे क्रिकेट मैच में टीम बना कर कांटेस्ट लगाया था जिसमें उनकी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 856 अंकों के साथ 1 करोड़ की राशि जीती है जिसको लेकर क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है लोग घर पहुंच कर dream11 में 1 करोड़ के विजेता रूपनारायण लोधी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। इस संबंध में रूपनारायण लोधी से बात करने पर बताया गया कि उन्होंने सिर्फ 2 महीने से dream11 में टीम बनाना प्रारंभ किया था उन्हें dream11 का ज्यादा अनुभव नहीं है फिर भी उन्होंने किस्मत और अपने सपने को लेकर गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य खेले गए मैच में अपने अनुसार खिलाड़ियों का चयन का टीम बनाई जिसमें उन्होंने डायमंड सिटी पन्ना नामक टीम में 856 अंक अर्जित करते हुए ₹49 के कांटेस्ट में द्वितीय रैंक प्राप्त कर एक करोड़ की राशि जीती है। साथ ही dream11 विजेता रूपनारायण ने बताया कि वह मध्यमवर्गीय परिवार से हैं मेरा पूरा परिवार कृषि पर आश्रित रहते हुए माता-पिता और साथ में वह भी स्वयं खेती किसानी कर अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति एवं पालन पोषण में लगे रहते हैं इसके अलावा कुछ दोस्तों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से dream11 पर टीम लगाना शुरू किया कुछ कॉन्टेस्ट में अच्छे अंक अर्जित किए इसके साथ ही उनकी dream11 के प्रति लगाव एवं रुचि बढ़ती गई और उम्मीद जागी कि मैं भी करोड़पति बन सकता हूं इस उम्मीद के साथ उनके द्वारा टीम बनाई गई और डायमंड सिटी पन्ना के नाम से टीम को द्वितीय रैंक प्राप्त हुई जिसमें एक करोड़ की राशि जीती है। यह बात सुनकर परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं परिवार के अंदर एक आशा में जन्म लिया है कि उनकी आर्थिक स्थिति में अब काफी परिवर्तन आएगा। dream11 में दूसरी रैंक प्राप्त करके एक करोड़ की राशि जीतने की खबर पता चलते ही क्षेत्र भर से लोग रुपनारायण लोधी को बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। विजेता रूपनारायण लोधी ने उनके मार्गदर्शक एवं सहयोगियों को इस विजय का श्रेय देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।