विकासखंड अजयगढ़ के अतिथि शिक्षकों को पिछले 3 माह से नहीं मिला मानदेय

*विकासखंड अजयगढ़ के अतिथि शिक्षकों को पिछ​​​​​​​ले 3 माह से नहीं मिला मानदेय*

*अतिथि शिक्षक पिछले तीन माह से मानदेय भुगतान न होने का कारण ट्रायल पर चल रहे हमारे शिक्षक एप्प की तकनीकी कारणों से ऑनलाइन ई अटेंडेंस न लगने और ऑफलाइन शाला पंजी के हस्ताक्षर उपस्थिति की उलझन में मानदेय भुगतान अब तक नहीं किया गया*

*नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद जुलाई,अगस्त व सितंबर माह बीतने को है लेकिन अब तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया जबकि 4 सितंबर 2025 को डीपीआई द्वारा आदेश जारी किया गया था कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय हर माह की 5 तारीख तक कर दिया जाए व जुलाई ,अगस्त माह का मानदेय 10 सितंबर तक भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन 26 सितंबर होने के बाद भी मानदेय भुगतान की कार्रवाई लम्बित है जिसके कारण हजारों अतिथि शिक्षक अब आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे है अपने परिवार के भरण पोषण व बच्चों की शिक्षा, व बुजुर्गों की दवाइयां के पैसे भी अतिथि शिक्षकों के पास नहीं रहे हैं*

*माननीय मुख्यमंत्री जी इतना शोषण अतिथि शिक्षकों का मत करिए और जल्द से जल्द एक या दो दिन में सभी अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान करवाइए नहीं तो अतिथि शिक्षक मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा प्रताड़ित हो रहे है और सरकार की अतिथि शिक्षको के प्रति दुर्भावना को भी प्रदर्शित कर रहा है।*