*राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाला पद संचालन*

*राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाला पद संचालन*

  1. विजय दशमी के उपलक्ष्य में अजयगढ़ नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा विशाल पद संचालन निकला गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी गर्ग एवं मुख्यवक्ता श्री राजेंद्र जी जिला प्रचारक माननीय खंड संघचालक भरत किशोर तिवारी के निदेशन में रामलीला मैदान से शुरू हुआ पुरानी महलन से होते हुए काछियाना मोहल्ला बस स्टैंड होते हुए रामलीला मैदान अजयगढ़ में कार्यक्रम संपन्न हुआ