चकिया नगर में अतिक्रमण हटवाने के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने हाथ जोड़ कर झुके विधायक जी, किया यह आग्रह

चकिया नगर में अतिक्रमण हटवाने के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने हाथ जोड़ कर झुके विधायक जी, किया यह आग्रह

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के वार्ड नंबर 7 में स्थित सलया के ताल पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सुबह से ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एक्शन मोड में आ गए हैं और जमीन को घेराबंदी कर खाली करा रहे हैं। जहां मौके पर तनाव की स्थिति भी देखने को मिली। किसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगा दी गई है। वही पहले तो भाजपाइयों शहर व्यापारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए। तो वहीं कुछ घंटों बाद मौके पर पहुंचे चकिया के भाजपा विधायक शारदा प्रसाद ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आगे हाथ जोड़कर ताल पर मकान बनाए लोगों को परेशान ना करने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को परेशान ना किया जाए और बाद में बैठक कर आपसी समन्वय के साथ बातचीत की जाएगी और निर्णय निकाला जाएगा। वहीं एसडीएम ने भी विधायक को यही आश्वासन दिया की अभी यहां जमीन के घेराबंदी कराई जा रही है आगे जो भी होगा उसके अनुसार काम किया जाएगा।