चकिया- नगर में अतिक्रमण हटवाते समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने ही लगे एसडीएम मुर्दाबाद के नारे

चकिया नगर में अतिक्रमण हटवाते समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने ही लगे एसडीएम मुर्दाबाद के नारे

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में सलया ताल में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जिसके लिए शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा पीएसी फोर्स तथा अधिकारियों के साथ पहुंचकर नापी गई जमीन पर घेराबंदी कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं अतिक्रमण करने वालों को 3 घंटे के अंदर हटने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं सभी लोग अपना सामान हटा कर अन्यत्र जाने लगे हैं। वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने के दौरान यह भी मामला सामने आया कि अतिक्रमण करने वाले कुछ रसूखदारों का मकान न गिराने को लेकर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व नगर के कुछ व्यापारी सड़क पर उतर आए। और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के सामने ही चकिया एसडीएम मुर्दाबाद, एटीएम तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, इत्यादि नारे लगाकर प्रदर्शन करने लगे।

*जानिए प्रदर्शनकारियों को एसडीएम का क्या रहा जवाब*
अतिक्रमण हटवा के समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के खिलाफ लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं मुर्दाबाद के नारे को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को जवाब में कहा कि आप की आवाज में बिल्कुल भी दम नहीं है और लोगों को इकट्ठा कर लीजिए और खूब तेजी से नारे लगाइए।