चकिया- क्षेत्र के गांव में पहुंच कर एसडीएम ने 4 वर्षों से चल रहे नाली विवाद को कराया हल

चकिया क्षेत्र के गांव में पहुंच कर एसडीएम ने 4 वर्षों से चल रहे नाली विवाद को कराया हल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया विकासखंड के सलेमपुर गांव में पिछले 4 वर्षों से चले आ रहे नाली विवाद का मौके पर 5 घंटे खड़े रहकर हल करा दिया। वही जेसीबी लगाकर नाले की खुदाई कराई गई। जिससे ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है।

बता दें कि गांव में नाली में होने के कारण कई कष्ट कारों के लगभग डेढ़ सौ बीघा खेत जलमग्न रहते थे जिसके कारण पिछले कई वर्षों से किसान खेती नहीं कर पा रहे थे जिसको लेकर गांव वाले कई बार लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट तक चुके है।

मामले का मौके पर निस्तारण कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आज जेसीबी लेकर राजस्व कर्मियों तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और 5 घंटे खड़े रहकर विवादित जमीन में नाली की खुदाई कराई तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले का हल कराया।

जिससे कई वर्षों से चले आ रहे नाली विवाद का पटाक्षेप हो गया है कि हम ग्रामीण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के त्वरित न्याय की कार्रवाई से गदगद हैं।