बलिया- जनपद में यहां 19 चोरी की बैटरी के साथ दो शातिर टावर बैटरी चोर गिरफ्तार,

बलिया जनपद में यहां 19 चोरी की बैटरी के साथ दो शातिर टावर बैटरी चोर गिरफ्तार,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

बलिया- पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की 19 अदद टावर की बैट्री बरामद की गई। आपको बता दें कि बांसडीह सीओ प्रीति त्रिपाठी के निर्देशन में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में सहतवार पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के निर्देशन में सहतवार प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजेश त्रिपाठी के द्वारा दो आरोपियों को बद्री सिंह चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान नीरज वर्मा पुत्र स्व0 राज कुमार वर्मा निवासी हड़िहा कला थाना रेवती बलिया व धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश वर्मा निवासी टोला नेका राय थाना बैरिया जनपद बलिया को के रुप में हुई है।