चकिया-नागपंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

नागपंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

शहाबगंज- नागपंचमी के अवसर पर नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रसिया गांव में भाजपा के मंडल महामंत्री रिंकू विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ग्राम प्रधान तालीब अनवर ने सीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमें 3000मी० दौड़ के साथ 1600मी०,400मी०,100मी० दौड,लम्बी कूद,उँचीकूद व गोलाफेक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया | सफल प्रथम,द्वितीय व तृतीय प्रतियोगियों को ग्राम सभा व रजवन्त सिंह "फौजी" के करकमलों द्वारा अंगवस्त्र,मेडल व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया | साथ ही सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस मौके पर कमलेश सिंह (के. रि. पु. ब.)- संयोजक,सनिदयाल चौहान(भाजपा सेक्टर प्रभारी)सह-संयोजक,मिठाई लाल यादव (पूर्व प्रधान),हरसेवक चौहान,श्याम बिहारी मौर्य,राधे मौर्य,विनोद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे | निर्णायक के रुप में वीरुद्दीन,विजय मौर्य व दिवाकर नाथ उपाध्याय मौजूद रहे | संचालन रिंकू विश्वकर्मा ने किया |