चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में भालू ने किया मालिक पर हमला, तो वफादार कुत्ते ने बचाई जान, घायल होने पर ट्रामा सेंटर किया गया रेफर

चकिया कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में भालू ने किया मालिक पर हमला, तो वफादार कुत्ते ने बचाई जान, घायल होने पर ट्रामा सेंटर किया गया रेफर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के पचफेडि़या गांव के समीप गुरुवार को गांव के समीप जंगल में बकरी चराने गए गांव निवासी लालचंद 20 वर्ष पर अचानक जंगल से निकलकर आई एक भालू ने हमला कर दिया। और उसके पैर को काटने लगी।तभी मालिक के साथ गए वफादार कुत्ते ने दौड़कर भालू को काटने लगा।और वफादारी निभाते हुए अपने मालिक की जान बचाई। इतने में आसपास के लोग हैं मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों को देखकर भालू वापस भाग गया और लोगों ने तत्काल घायल युवक को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।