चकिया नगर में यहां गिरा पहाड़ का मलबा, नगर में हुआ जलभराव बैंक व कार्यालयों में घुसा पानी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया -अचानक मौसम के रुख मोड़ लेने के बाद हो रही कई घंटों से भारी बारिश के दौरान चकिया नगर में चारों तरफ से जलमग्न हो चुका है। भारी बारिश के दौरान नगर के निर्भयदास क्षेत्र में आदर्श नगर पंचायत कार्यालय, सिंचाई विभाग कॉलोनी परिसर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिसर, सहित कई लोगों के दुकानों में भी पानी घुस चुका है जिससे उनके दुकान में रखे सामान ही पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। वही देखने वाले लोगों को आश्चर्यचकित हो रहा है कि पानी में चकिया है या फिर चकिया में पानी भरा हुआ है। चारों तरफ जलमग्न के बाद लोगों को आवागमन करने में ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर स्थित पुरानी चकिया बस्ती में पहाड़ी का चट्टान खिसक जाने से कई लोगों के घरों में उसका मलबा घुस गया और लोगों को निकालने में भी परेशानी करनी पड़ी वहीं पूरे सड़क पर मलबा फैलने से आवागमन करने में लोग परेशान हो गए जहां पर मौके पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने निरीक्षण किया और जानकारी लेने के बाद जेसीबी लगाकर सभी मलवा को हटवाने के तत्काल निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिला अस्पताल में भी पूरी तरह से जल भरा हो चुका है और बैग छीनकर सहित चिकित्सकों के ओपीडी में भी पानी घुस गया है जिससे पानी के बीच बैठकर चिकित्सक अपना कार्य कर रहे हैं।वही चकिया क्षेत्र के मुजफ्फरपुर स्थित चंद्रावती नाले पर लगाया गया फाटक पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे पानी की धार तेज बहाव के साथ चल रही है। रोहित चकिया तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में कई लोगों का बरसात के कारण मकान के जाने के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सभी लोगों को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रहने के निर्देश दिए। नहीं उन्होंने शासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।