70 बोरी सूखी नेपाली मटर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम जुर्म जरायम व तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपईडीहा अभय सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम वरि.उ.नि. रूदल बहादुर सिंह हमराह का0 विरेन्द्र कुमार गुप्ता का0 सत्यव्रत चौरसिया व एसएसबी टीम के ASI रामलाल ASI सिकन्दर सिंह,H.C. बलवीर सिंह,का0 दुर्गेश कुमार,का0 अजय कुमार 42वी वाहिनी डी समवाय रुपईडीहा द्वारा टन्डन मील कालोनी मार्ग कस्बा रुपईडीहा के पास से वसीम लारी पुत्र नसीम लारी निवासी ग्राम नानपारा देहाती भग्गापुरवा कोतवाली नानपारा,कमल अग्रवाल पुत्र स्व0 सजन कुमार अग्रवाल निवासी दसहरा बाग रुपईडीहा व रोहीत श्रीवास्तव निवासी रमेश श्रीवास्तव निवासी दशहरा बाग कस्बा व थाना रुपईडीहा के पास से 70 बोरी सूखी नेपाली मटर वजन 1750 किलो व पीकप नं. यूपी 40 टी 5960 के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामद माल 70 बोरी सूखी नेपाली मटर वजन 1750 किलो व पीकप नं. यूपी 40 टी 5960 व अभियुक्तो को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम अधीक्षक रुपईडीहा को सुपुर्द किया गया।