चंदौली- जनपद में आधा दर्जन से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला गया कार्यक्षेत्र, जानिए कौन भेजा गया कहां

चंदौली जनपद में आधा दर्जन से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला गया कार्यक्षेत्र, जानिए कौन भेजा गया कहां

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- शासन के निर्देशानुसार लगातार सभी विभागों के अधिकारियों का तबादला एवं जनपद में ही इधर से उधर किए जाने का क्रम लगातार जारी है जिससे सभी कार्यों को सही ढंग से किया जा सके।

वही मंगलवार को शासन के आदेश के क्रम में डीएम संजीव सिंह ने निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा जनपद में सात खंड शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। जिसमें मुख्य रुप से चंद्रशेखर आजाद को चकिया से सकलडीहा, प्रकाश चंद्र यादव को साहबगंज से चकिया, राकेश कुमार सिंह को बरहनी से नियमताबाद, कन्हैयालाल को धानापुर से बरहनी, अरविंद कुमार यादव को नवगढ़ से साहबगंज, विजय प्रकाश यादव को सदर से धानापुर, सुरेंद्र बहादुर सिंह को सकलडीहा से सदर स्थानांतरित कर उनके कार्य क्षेत्रों में फेरबदल कर दिया गया।