चित्रकूट।।दो मासूमों के डूबने के बाद, शव रखकर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग

चित्रकूट नगर

दो मासूमों के डूबने के बाद, शव रखकर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग

चित्रकूट। नयागांव थाना क्षेत्र के हनुमान धारा बाईपास रहवासी पप्पू वर्मा के दो बच्चे दीपक (8 वर्ष) एवं निराशा (6 वर्ष) कल घर के बगल वाले खेत में डूब गये। खेत की मिट्टी बाईपास रोड ब्रिज बनाने में खेत से मिट्टी निकाली गई थी जिससे कि वहां छोटा तालाब निर्मित हो गया था। बारिश के चलते वहां जलभराव हो गया। आज परिवार जनों ने मध्य प्रदेश टूरिस्ट बंगला भरत घाट (रामघाट सतना रोड) में जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिवार जन प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । पुलिस प्रशासन एवं नायब तहसीलदार मौके पर मौजूद।
मुख्य सड़क मार्ग बाधित होने के चलते लोगों फंसे।