हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मऊ नगर में निकाली गई शोभा यात्रा।।

चित्रकूट जनपद के मऊ नगर पंचायत में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल प्रखंड मऊ के तत्वथान में मऊ कस्बे के गल्ला मंडी हनुमान मंदिर से पूरे नगर में बड़े हर्षौल्लास के साथ गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा बजरंग दल प्रखंड मऊ के कार्यकर्ताओं में दिखा गया खासा उत्साह, डीजे के सुर पर नाचते धीरकते शोभा यात्रा का संपन्न इतना ही नहीं मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय की मौजूदगी में पुलिस सुरक्षा व्यस्था की रही पैनी नजर ,जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद चित्रकूट के यशस्वी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी जी, सुरेश जी प्रखंड अध्यक्ष, मुकेश जी, अंकित शुक्ला उपाध्यक्ष, संदीप जी मंत्री ,प्रदीप मिश्रा, शिवांश केसरवानी संयोजक, अनूप शुक्ला, पप्पू जी, अंकुर शुक्ला, राज पांडे, अंश निगम, समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रामभक्त उपस्थित रहे एव यात्रा नगर भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर मे समाप्त हुई l जिसमें शिवांश केसरवानी बजरंग दल प्रखंड संयोजक की मुख्य भूमिका रही l