तुलसी जन्मोत्सव में कमल दास महाराज जी ने कराया दिव्य भव्य और विशाल भंडारा

श्रृंगवेरपुर के महंत कलम दास महाराज ने कहा मेरा पूरा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा तुलसी सेवा परिवार के साथ तुलसी जन्म स्थली राजापुर धाम में चल रहे दस दिवसीय तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम में 2 अगस्त 2024 से अनवरत अन्नपूर्णा भंडारा तुलसी संस्कृत विद्यालय के विशाल प्रांगण में चल रहा है जिसमें सुबह से शाम तक हर रोज हजारों तुलसी भक्त बैठकर बहुत ही स्नेह से प्रसाद पाते हैं आज के दिव्य भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन व पूर्ण सहयोग से श्रृंगवेरपुर धाम के महंत परम पूज्य परम आदरणीय कमल दास महाराज जी के द्वारा कराया गया।तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आज का भंडारा बहुत ही दिव्या भाव और विशाल था इस दिव्य भव्य और विशाल भंडारे में अयोध्या मथुरा वृंदावन वर्षाने चित्रकूट प्रयागराज कौशांबी विंध्याचल मैहर नेपाल व दूर दराज से आने वाले हजारों हजार साधु संत नर नारी तुलसी भक्त पंगत में बैठकर एक साथ प्रसाद ग्रहण किया।पूज्य कमल दास महाराज कहते हैं की तुलसी बाबा का जन्मोत्सव विश्व स्तर का हो और उनके जन्मोत्सव अन्नपूर्णा भंडारा भी दस दिन विशाल भव्य और दिव्य हो।पूज्य कमल दास महाराज जी ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि आगामी तुलसी जन्म जयंती महोत्सव में यह संख्या जो अभी हजारों में है पूरा प्रयास होगा कि यह संख्या बल साधु संत भक्त नर नारियों की संख्या लाखों में हो और घर-घर में मानस का पाठ हो और घर-घर में भंडारे में बने दिव्य भव्य प्रसाद का वितरण किया जाएगा।