मछली का शिकार कर रहे नाबालिक को मुर्तिहा वन कर्मियों ने पकड़कर किया बंद -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मंझाव में ग्राम समाज की जमीन में स्थित तालाब पर मछली का शिकार कर रहे सुनील कुमार पुत्र राम मिलन तथा दीपक कुमार पुत्र रामदयाल रावत को मुर्तिहा वन कर्मियों द्वारा पकड़ कर मुर्तिहा वन कारागार में बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों नाबालिग बच्चे हैं। जो ग्राम समाज की जमीन में स्थित तालाब पर मछली का शिकार कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा मछली का शिकार किए जान वाला इलाका कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा वन रेन्ज अंतर्गत संरक्षित वन क्षेत्र के समीप स्थित है।