चकिया -बीएसएफ के जवानों ने ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों के साथ किया बदसलूकी व मारपीट 

बीएसएफ के जवानों ने ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों के साथ किया बदसलूकी व मारपीट

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- क्षेत्र के लतीफ शाह डैम पर सैलानियों के बढ़ते भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगा दी गई है। जिसको लेकर चारों तरफ पुलिस कर्मियों का पहरा है। और डैम के आसपास सहित ऊपर के चिड़ियों पर लोगों को जाने से रोका जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी कुछ दबंग तथा मनबढ़ किस्म के लोग प्रशासन की बातों को नकारते हुए ऊपर की सीढ़ियों एवं पानी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। और पुलिस प्रशासन के मना करने पर उनसे ही मारपीट और झगड़ा करने पर उतारू होते हैं। जिससे मौके पर शांति व्यवस्था का महल व्याप्त हो जाता है।

कुछ ऐसा ही मामला शनिवार की दोपहर क्षेत्र के लतीफशाह डैम पर देखने को मिला। जहां ऊपर की सीढ़ियों पर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों के ऊपर जाने से रोका जा रहा था। इसी बीच क्षेत्र के एक गांव के कुछ बीएसएफ के जवानों ने अपने घर छुट्टी पर आने के बाद लतीफ साहब बांध पर सिविल ड्रेस में घूमने पहुंचे और ऊपर जाने का प्रयास किया तो जवानों ने उन्हें रोका। तो वह रुकने की बजाए पुलिसकर्मियों से बदसलूकी तथा मारपीट करने लगे वही ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी का कालर भी पकड़ कर दूसरी ओर धकेल दिया। वहीं पुलिस कर्मियों उलझता देख जब आसपास के लोगों ने दौड़ कर उन्हें छुड़ाना चाहा तो छुड़ाने वाले लोगों से भी बीएसएफ के जवान उलझ गए। जब स्थानीय लोग ज्यादा की संख्या में ऊपर पहुंचने लगे तो बीएसएफ के जवान वहां से भाग निकले। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल मौके पर पुलिस को दी। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जो कि बीएसएफ के जवान बताए गए हैं। वही पीड़ित पुलिसकर्मी और बीएसएफ के जवानों का पुलिस ने नाम बताने से साफ साफ इंकार कर दिया। वह देर शाम तक दोनों मामले में सुलह समझौते की बात चलती रही।लेकिन देर शाम पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले बीएसएफ के जवानों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।