ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह,मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अक्षयबर लाल गौड़ रहे उपस्थित -

बहराइच - पूर्व से कार्यक्रम के तहत शनिवार को मिहींपुरवा विकास खण्ड के ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा की अध्यक्षता में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। तथा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए जल्द ही क्षेत्रवासियों को मिहींपुरवा तहसील के नवनिर्मित भवन के रूप में एक और सौगात देने की बात कही। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दोहराते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने की अपील की। सम्मान समारोह में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों सहित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा ने समस्त ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य साथ लेकर चलने व एक दूसरे के सहयोग से विकास की नई पटकथा लिखने का वादा किया। संबोधन के दौरान नव निर्वाचित प्रमुख में बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और अनुभव के आधार पर उनका सहयोग और मार्गदर्शन लते हुए काम करने की बात कही। सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्री अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ भैया जी ने मिहींपुरवा ब्लॉक विकास क्षेत्र के सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए मिलजुल कर विकास करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया ने मांग रखी की भाजपा सरकार की महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए निर्वाचित महिला सदस्यों की भागीदारी ही बैठकों में सुनिश्चित की जाए। उनके स्थान पर प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व कम किया जाए तभी महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना साकार हो सकेगी। कार्यक्रम को विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह,भाजपा जिला मंत्री वीरचन्द वर्मा, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्या मद्धेशिया, चपरिया मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भाजपा नेता वीरचन्द्र वर्मा तथा प्रभुनाथ गौतम ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला, युवा भाजपा नेता संजीव गौड़, युवा भाजपा नेता धीरज गौड़, ठेकेदार राजकिशोर दीक्षित, शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान अजय वर्मा , युवा भाजपा नेता सप्पू वर्मा ,पूर्व प्रधान शर्माजीत वर्मा, पूर्व प्रधान रामप्रीत वर्मा , प्रधान रमेश मौर्य, चपरिया मंडल महामंत्री संजय मौर्या, प्रधान मनोज गौड़, प्रधान नरेंद्र सिंह, प्रधान प्रीतम निषाद, रोहित गुप्ता, सुभाष मौर्य, जयप्रकाश यादव, नीरज वर्मा, दिलीप वर्मा सहित समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा काफी संख्या में क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।