चकिया- लतीफशाह डैम पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लतीफशाह डैम पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- क्षेत्र के लतीफशाह डैम पर बांध के ऊपर से गिरते पानी को देखने के लिए सैलानियों की लग रही भीड़ के नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और लगातार चारों तरफ चक्रमण रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं लगातार डैम पर पहुंचने वाले सैलानियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उसी क्रम में शनिवार की दोपहर लतीफ शाह डैम पर पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारियां लिए।वहीं उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी को भी पानी तक ना पहुंचने दें। आने वाले सैलानियों को यहां के विषय में जानकारियां देते रहें। और सैलानियों पर हमेशा नजर बनाए रखें। अगर कोई दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।वहीं उन्होंने डैम के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के बीच में कटिलों को रखवा कर रास्ते को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि पानी की भक्ति धारा के बीच कोई भी इस पार से उस पार पैदल या फिर वाहन से आवागमन नहीं करेगा। जाने वाले लोगों को रोकें।

इस दौरान प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला, रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय, सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।