चकिया- सीओ का गैर जनपद हुआ तबादला, चंदौली को मिले एक नए सीओ 

चकिया सीओ का गैर जनपद हुआ तबादला, चंदौली को मिले एक नए सीओ�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- सर्किल क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी का गैर जनपद बलिया जिला में मंगलवार की देर रात विभाग द्वारा तबादला कर दिया गया। वही लखनऊ सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस क्षेत्राधिकारी रहे अनिल राय को चंदौली जनपद में भेजा गया है।

वही आपका बताते चलें कि चकिया की तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी का गैर जनपद तबादला हो जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी मायूसी हो गई है। और उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों को लोग कभी भूल नहीं सकते।