चंदौली- जनपद में ऊर्जा मंत्री का चल रहा दौरा, फिर भी चकिया में लाइट की दुर्व्यवस्था 

चंदौली जनपद में ऊर्जा मंत्री का चल रहा दौरा, फिर भी चकिया में लाइट की दुर्व्यवस्था

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चंदौली- जनपद में जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का दो दिवसीय दौरा चल रहा है जिसमें की दौरे के पहले दिन ही चकिया विकासखंड क्षेत्र में मंत्री ने दौरा कर क्षेत्र में किए गए विकास एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लेकिन वही सबसे बड़ी बात तो यह है कि भारत सरकार के रक्षा मंत्री एवं चंदौली जनपद के माटी के लाल राजनाथ सिंह का गृह क्षेत्र कहे जाने वाले चकिया में विद्युत दूर व्यवस्थाएं दूर नहीं हो सकीं। और विद्युत विभाग के अधिकारी बेफिक्र होकर काम करते नजर आए। जब तक मंत्री चकिया विकासखंड का निरीक्षण करते रहे तब तक विद्युत व्यवस्था सही रहे लेकिन उनके जाने के चंद मिनट बाद ही जस की तस हो गई। और उमस भरी भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली न मिलने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

*गहरी निद्रा में सो रहे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि*
बताते चलें कि चंदौली जनपद में चकिया विधानसभा क्षेत्र एवं रावटसगंज लोकसभा क्षेत्र विकास कार्यों को लेकर काफी पीछे चल रहा है और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण उत्तर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।और कहीं-कहीं तो विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त है खंभों की क्या बात करें लकड़ी के पुल के सहारे बिजली लेने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। लेकिन क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बेफिक्र है और गहरी निद्रा में सो रहे हैं। ना ही कभी सांसद पकौड़ी लाल कोल और ना ही कभी चकिया विधानसभा के विधायक शारदा प्रसाद क्षेत्र में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को सुनें। और न तो कभी भी क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था सड़क पानी इत्यादि समस्याओं को लेकर विभागीय मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों से बात की। इससे जनप्रतिनिधियों पर भी उम्मीद करने वाले लोग बेबस होकर परेशानियों का सामना करते हुए रहने को मजबूर हैं।