पति ने पत्नी की गला रेत कर की हत्या

बहराइच - नानपार कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मोती सिंह पुरवा दाखिला बंजरिया में पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण व सीओ ने परिजनों से वार्ता कर पूरी जानकारी ली। मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी 32 वर्षीय रीता अपने पति राजेश के साथ गुजारा कर रही थी। पति राजेश पिछले दिनों दिल्ली से कमा कर लौटा हुआ था और बीते कुछ दिनों से व नानपारा में ही अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। शुक्रवार सुबह दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। वही बीच-बचाव बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई को भी हमले में घायल कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर नानपारा कोतवाल संजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को नानपारा सीएससी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद कोतवाल ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व नानपारा सीओ जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि मृतक महिला के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।