चकिया- क्षेत्र के इस जलप्रपात में दूसरे दिन भी नहाते समय डूब कर लापता हुआ सैलानी,

चकिया- क्षेत्र के इस जलप्रपात में दूसरे दिन भी नहाते समय डूब कर लापता हुआ सैलानी,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- क्षेत्र से सटे राज दरी जलप्रपात में एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। मंगलवार की शाम गहरे पानी में गिर जाने की वजह से बिहार के रहने वाले एक पर्यटक की मौत हो गई है। हालांकि हादसे के बाद दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर पुलिस ने काफी देर तक पानी में लाश को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली।


आपको बता दें कि बक्सर निवासी 28 वर्षीय मनोज वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ राज दरी घूमने के लिए आए हुए थे। नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने चीखने चिल्लाने के साथ-साथ उन को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली ।


लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चंद्रप्रभा पुलिस चौकी को दी। और पुलिस चौकी द्वारा आला अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सीओ श्रुति गुप्ता तथा क्षेत्रीय वन विभाग के आलाधिकारी समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक पानी में लाश को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। आपको याद होगा कि पिछले रविवार को हरहुआ के रहने वाले 20 वर्षीय हरीश गुप्ता की भी यहीं झरने में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद भी पर्यटक इस तरह की लापरवाही करते जा रहे हैं और होने वाली घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।