चकिया- सर्किल के इस थाने में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति का किया गया बैठक

चकिया- सर्किल के इस थाने में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति का किया गया बैठक,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

शहाबगंज- स्थानीय थाना परिसर में रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी त्योहार बकरीद सामान के पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं से पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जो भी गाइडलाइन से उसके अनुसार इस त्यौहार को मनाएं। और बकरीद के त्यौहार पर ईदगाह में सिर्फ 5 लोग ही जाकर नमाज अदा करेंगे और उन्होंने कहा कि इस बार कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। महिला ने बैठक के दौरान सभी धर्म के लोगों से कहा कि आप सभी लोगों की जिम्मेदारी है की आने वाले त्योहारों को ईमानदारी एवं जिम्मेदारी थी निभाएं जिससे कि क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था बनी रहे और हर एक व्यक्ति त्योहार मना सकें। अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन आपके साथ है। वहीं उन्होंने कहा कि सार्वजनिक व खुले स्थानों पर कुर्बानी प्रतिबंधित रहेगी और सभी लोग अपने अपने गांव में सफाई पर विशेष ध्यान दें और ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को अवगत करा दिया गया है कि गांव के सभी सफाई कर्मचारियों से साफ-सफाई कराएं। वहीं उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान शिव मंदिरों पर किसी भी हालत में भीड़ नहीं लगाएंगे और अगर शासन तथा प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि त्यौहार खुशियों का प्रतीक है इसमें आपसी प्रेमभाव अति आवश्यक है इसलिए आप सभी लोग कोविड-19 का ध्यान रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ मेलजोल कर त्यौहार मनाए।

इस दौरान प्रधान सजाउद्दीन, यदुनाथ चौहान, बदरूजोद्दा अंसारी, जमीर अहमद, मौलाना अजमल हयात, अलीम अहमद, दिनेश गुप्ता, महमूद आलम, परवेज अहमद, कुंदन चौहान, अभिषेक वर्मा, तस्लीम अहमद, उमाशंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।