चकिया- क्षेत्र के इस जलप्रपात पर डूबने से सैलानी की हुई मौत,मचा कोहराम 

चकिया �क्षेत्र के इस जलप्रपात पर डूबने से सैलानी की हुई मौत,मचा कोहराम�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- क्षेत्र से सटे राज दरी जलप्रपात पर पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने पर एक युवक की डूब कर मौत हो गई। जहां उसके साथ आए साथियों ने तुरंत युवक के शव को पानी से बाहर निकाल कर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दिए ही उसके बॉडी को लेकर वापस वाराणसी चले गए। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के बड़ागांवथाना क्षेत्र के हरहुआनिवासी 20 वर्षीय हरीश गुप्ता नामक एक सैलानी अपने साथियों के साथ राज दरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया हुआ था और स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई। वहीं युवक को डूबता देख उसके अन्य घबराए साथियों ने पहुंचकर उसे पानी से जब तक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जहां उसके साथी रोते चिल्लाते उसे वाहन में लाद कर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया आनन-फानन में साथियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए हैं युवक के शव को लेकर चले गए।