चोरी की 6 बाइको के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच - पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अशोक कुमार सिंह प्रभारी थाना रुपईडीहा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव कां0 उमेश चौधरी,कां0 विनय चौधरी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह का0 वीरेंद्र गुप्ता के रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान सूचना पर अभियुक्त चांद बाबू पुत्र इकबाल निवासी चिकवन मोहल्ला दा0 केवलपुर थाना रूपईडीहा को भगवानपुर करिंगा गांव के मार्ग से नेपाल ले जाते समय चोरी की एक बाइक TVS के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर बाबाकुटी चौराहे पर महमूद जूस वाले की दुकान के अंदर से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 215/2021 धारा 411,413,414,420,467,468 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त चांदबाबू को न्यायालय सदर रवाना किया गया।