चकिया- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया निलंबित

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया निलंबित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- तहसील क्षेत्र के लठौरा के क्षेत्रीय लेखपाल आकाश चंद्र मौर्य को एक मामले में एक पक्षी कार्रवाई करने तथा सही जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे अन्य लेखपालों में हड़कंप मचा रहा। वहीं विभिन्न आरोपों में अनुशासनिक कार्रवाई प्रचलित है।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया तहसील क्षेत्र के भटौली गांव निवासी प्रार्थिनी संगीता देवी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि प्रार्थिनी महारानी काली जी विराजमान मंदिर मिल्कियत सरकार बहादुर के संपत्ति के अधिकार है प्राथमिकी विपक्षी गढ़ द्वारा संपत्ति में कब्जा दखल में व्यवधान किया जा रहा है उक्त के संबंध में जांच रिपोर्ट 7 दिन में प्रेषित करने को अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया था इस संबंध में लेखपाल द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट प्रेषित किया गया जिस के अवलोकन में यह परिलक्षित हुआ कि लेखपाल द्वारा जो आख्या प्रस्तुत की गई है उसमें एक पक्षी कार्रवाई तथा तथ्यों को छुपाते हुए सरकार के पक्ष को नजरअंदाज किया गया जिससे दूसरे पक्ष को अवैधानिक लाभ दिलाई जा सके जिसमें लेखपाल की आंखें यह इंगित करती है कि लेखपाल द्वारा दुरभिसदी करते हुए मनमाने तरीके से महत्वपूर्ण दर्शाए गए प्रकरण में घोर लापरवाही की गई। वहीं लेखपाल द्वारा जिलाधिकारी न्यायालय में उक्त के संबंध में वाद विचाराधीन है जिसमें महत्वपूर्ण तथ्य को छुपाने का प्रयास किया गया वहीं इनके कृत्य से राजस्व की भारी क्षति होने की संभावना मौके पर बन सकती थी। लेखपाल द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष को नहीं सुना गया जिससे यह साफ साफ प्रतीत होता है कि इनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के हित को पूरी तरह से जानबूझकर नजरअंदाज किया गया। जिसके संबंध में जांच रिपोर्ट सही ना मिलने एवं लापरवाही बरतने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश मीणा ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया इससे अन्य लेखपालों में हड़कंप मचा रहा।