चकिया- पुलिस छावनी में तब्दील का गांधी पार्क परिसर,सीओ ने पहुंचकर लिया जायजा

चकिया पुलिस छावनी में तब्दील का गांधी पार्क परिसर,सीओ ने पहुंचकर लिया जायजा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में आए परिणामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन होना है। और तहसील तथा ब्लॉक मुख्यालय में पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता से पहुंचना शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट करना है। वर्तमान समय में चकिया नगर का गांधी पार्क परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। और चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात है।वहीं धरना प्रदर्शन होने से संबंधित कार्यक्रम को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और संबंधित कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। वहीं पुलिस कर्मियों के सही तरीके से ड्यूटी ना लगाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित प्रभारी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों को बुला लें। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ या अशांति ना फैले इसके लिए पूरी तरह से पुलिस व्यवस्था एवं दुरुस्त है। सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करने एवं उच्च अधिकारियों को पत्रक सौपने की अनुमति दी गई है। नहीं कार्यकर्ताओं को किसी भी हालत में कोई जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। अगर प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।