चंदौली- से बारात में शामिल होकर जा रहे बारातियों की कार ट्रक से टकराई मौके पर 5 लोगों की मौत

चंदौली से बारात में शामिल होकर जा रहे बारातियों की कार ट्रक से टकराई मौके पर 5 लोगों की मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

जौनपुर- जनपद के वाराणसी हाईवे पर मकरा त्रिलोचन के पास मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी ब्रेजा कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। जहां कार और ट्रक शिव भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया जहां मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को तोड़कर सभी मृतक के शव को कार से बाहर निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है। और उनके गांव में मातम छाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के बांध की गांव निवासी ननकू सिंह 45 वर्ष,हौशिला प्रसाद 54 वर्ष, अनुग्रह प्रताप सिंह 17 वर्ष पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह 17 वर्ष पुत्र सुशील सिंह,प्रभूदेव 14 वर्ष पुत्र विवेक सिंह,राजवीर 18 वर्ष इत्यादि लोग ब्रेजा गाड़ी से सवार होकर चंदौली जनपद में एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे। जहां शादी संपन्न होने के बाद सभी लोग मंगलवार की भोर घर के लिए वापस लौट रहे थे कि सुबह सुबह 6:00 बजे ही जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा बाईपास त्रिलोचन के पास जौनपुर से वाराणसी जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जहां कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार ननकू हौसला प्रसाद मिश्र अनुग्रह प्रताप सिंह छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उनके साथ राजवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आसपास के लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। कहीं लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची जलालपुर कोतवाली पुलिस क्षतिग्रस्त कार को तड़पा कर सभी मृतक के समूह को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिवार वालों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार के लोग दहाड़े मार मार कर रोने लगे। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई करने लगे। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ा ते हुए अस्पताल में भर्ती कराया और अगली कार्रवाई में जुट गई है।