चकिया- सर्किल में यहां सीओ सहित पुलिस फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च,शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील 

चकिया- सर्किल में यहां सीओ सहित पुलिस फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च,शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- जनपद में चुनाव संपन्न होने के बाद भी पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है और जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को रोकने के लिए एसपी अमित कुमार काफी सक्रिय हैं।और उनके द्वारा क्षेत्र में रात्रि भ्रमण कर देखरेख व निरीक्षण किया जा रहा है।वहीं एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन लगातार पैदल गस्त क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।

उसी क्रम में चकिया सर्किल क्षेत्र के शहाबगंज कस्बा में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण कर लोगों से कस्बामें शांति कायम रखने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर कोई भी व्यक्ति अशांति एवं अराजकता फैलाने का कार्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
वही आपको बता दे किचंदौली जनपद में चकिया सर के क्षेत्र वर्तमान समय में काफी सुरक्षित चल रहा है औरपुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपाठी के कार्यकाल में अब तक अपराधियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है। और अगर ऐसे अपराधिक मामले आए भी हैं तो इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों को तुरंत पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।इस तरीके से वर्तमान समय शांति व्यवस्था बनाए रखने में चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीतित्रिपाठी का सर्किल क्षेत्र पूरी तरह से सहीचल रहा है। क्षेत्र में इनके द्वारा काफी कड़ी मेहनत कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार,रजत कुमार पांडेय सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर एसपी अमित कुमार के अनुरोध पर चकिया नगर में भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोतवाली से लेकर गांधी पर तिराहे से होते हुए ब्लाक तिराहा तक नगर भ्रमण कर पैदल मार्च किया गया। वहीं लोगों से किसी प्रकार की कोई अशांति न फैलाने की अपील की गई। इस दौरान उप निरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा,कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार,कांस्टेबल आशुतोष कुमार रमेश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।