चकिया- नगर में चंद्रावती नाले पर किए गए अतिक्रमण का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया नापी

चकिया नगर में चंद्रावती नाले पर किए गए अतिक्रमण का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया नापी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के बीचोंबीच बह रहे चन्द्रावती नाले पर हर तरफ अतिक्रमण की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को राजस्व विभाग,नगर पंचायत तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर खुद मौके की पैमाइश करानी शुरू कर दी।जिससे नगर पंचायत में हलचल मच गया।बताया जा रहा है कि नगर से गुजरा चन्द्रावती नाला पहले से ही अतिक्रमणकारियों के निशाने पर रहा है।कई बार अधिकारियों द्वारा इस पर से अतिक्रमण हटाने के लिए नापी कराई गयी

मगर कुछ दिनों के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया,परन्तु कार्यवाही के लिए मशहूर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा पैमाइश कराने से अब लगता है कि अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं है।इस मौके पर प्रेम प्रमाश मीणा ने बताया कि पैमाइश पूर्ण होने के बाद अवैध अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कि जायेगी तथा नाले की सफाई एवं सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार की जायेगी।