पाँच वर्षों से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -

बहराइच- पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारासंगठित अपराध एंव अपराधियोंके विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में हुजूरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 771/16 धारा 379/411 भा0द0वि थाना हुजूरपुर के 05 वर्षों का वांछित चल रहे अभियुक्त रमेश कुमार निषाद उर्फ मोटू उर्फ मिन्टू पुत्र राम दुलारे निषाद ग्राम जगतरामपुरवा दा0 मझारातौकली थाना कैसरगंज को गुल्हरिया गाजीपुर से भिलौरा बासू जगतापुर रोड पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।