सीडीओ ने ग्राम बघौड़ा का किया निरीक्षण

बहराइच - मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने विकास खण्ड चित्तौरा के गोद लिये हुए ग्राम बघौड़ा का निरीक्षण किया। ग्राम निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिला, 44 धात्री, 42 शून्य से 05 वर्ष तक के आयु के बच्चे 294 जिसमें लालश्रेणी के बच्चें 02 एवं पीले श्रेणी के बच्चे 11 तथा सामान्य श्रेणी के बच्चे 281 है। इस अवसर पर उन्होंने 05 गर्भवती महिलाओं संगीता, रीता, शीलम, नीतू व रीतू की गोदभराई तथा अनन्या व दिव्यांशी का अन्न प्रसन्न कराया। इसके साथ ही पूर्व एवं वर्तमान में कुपोषित बच्चों का हाल जाना साथ ही अभिभावकों से वार्ता भी की। जिसमें सुमित और दीपिका के अभिभावक से उनके वजन एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन के बारे में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। सीडीओ ने ड्राई राशन वितरण के सम्बन्ध में स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकत्री से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ड्राई राशन का पूर्ण वितरण किया जाय। रोजगार सेवक व महिलाओं से वार्ता के दौरान रोजगार सेवक को महिलाओं का जाब कार्ड बनाने और उन्हें काम दिये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम्य में संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों की सफाई कर्मी से जानकारी प्राप्त करते हुए साफ-सफाई और मच्छरों के बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर आम के पौधे का रोपण किया।पोषण वाटिका का अवलोकन करते हुए पाया कि आम,नीबू,अमरूद, कटहल,सहजन के वृक्ष रोपित किये गये है।