मध्य रात्रि में चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के थाना मोतीपुर अंतर्गत जरही रोड निवासी जमाल अहमद पुत्र नफीस अहमद शुक्रवार की देर रात लगभग 12:45 बजे अपने छत पर सो रहे थे। तभी अचानक नीचे से खटपट एवं नीचे सो रहे परिवारीजनों की चीख-पुकार की आवाज आई। जिसे सुनकर वह अपने छत से नीचे आने लगे तभी असलहे से लैस चोरों ने छत के ऊपर चारों तरफ से घेर लिया। जैसे कि चोर घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को तमंचा एवं असलहा दिखाते हुए डरा धमकाकर घर में रखे जेवरात व नगदी की मांग रहे हैं। चोरों के इस कृत्य के डर के कारण घर में रखे 4 जोड़ी सोने चांदी से निर्मित जेवरात तथा ₹75000 की नकदी समेत लगभग 170000 का सामान चोरों को दे दिया। चूरु द्वारा दी जा रही घटना की भनक लगते ही आसपास के लोग जाग गए। आहट सुनकर चोर घर में रखे 4 जोड़ी सोने व चांदी के जेवर तथा ₹75000 की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज आलोक कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर हुई वारदात की जानकारी लेते हुए बताया कि पीड़ित व्यवसाई ने चोरी की घटना की तहरीर दी गई है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।