चंदौली- जिला पंचायत सदस्य ने वायरल फोटो को नकारा,इस पार्टी को वोट करने का किया एलान

जिला पंचायत सदस्य ने वायरल फोटो को नकारा,इस पार्टी को वोट करने का किया एलान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- आगामी 3 जुलाई को होने वाले चंदौली जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मात्र 2 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का जिला पंचायत सदस्यों के यहां पहुंचने की कवायद तेज हो गई है। जिसको लेकर जिलेभर में लगातार चर्चा चल रही है। ऐसे में कुछ जिला पंचायत सदस्य खुलेआम पार्टियों के पक्ष में अपना फैसला कर दे रहे हैं। और उस पार्टी को जिताने के लिए जी जान से जुट रहे हैं।

उसी क्रम में चकिया नगर निवासी तथा शहाबगंज विकासखंड के सेक्टर नंबर 3 की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सीता देवी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट करने का ऐलान करते हुए चर्चाएं तेज कर दी है। आपको बताते चलें कि 1 दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता दशरथ सोनकर के यहां चंदौली जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिले के धनबली कहे जाने वाले छत्रबली सिंह भाजपा प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा के साथ समाजवादी पार्टी के वोटों में सेंध लगाने के लिए पहुंच गए। और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर। तेजी से वायरल हो गई जिसके बाद जिले में चर्चाएं तेज हो गई। लेकिन गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य सीता देवी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को नकारते हुए समाजवादी पार्टी को वोट करने का ऐलान कर दिया। इससे यह साबित होता है किक जिला पंचायत सदस्य पर धनबली अपना जादू नहीं चला सके। और जिला पंचायत सदस्य के ऐलान करने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है