डीएम ने टेड़वा बसन्तपुर नर्सरी का किया निरीक्षण,  26 विभागों को 38.60 लाख पौधों का वितरण किया जायेगा -  

बहराइच - विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम टेड़वा बसन्तपुर में वन विभाग द्वारा 02 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तैयार की गयी नर्सरी से पौधों के उठान का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने नर्सरी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में छितवन का पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा वृक्षारोपण के लिए तैयार किये गये माइक्रोप्लान के अनुसार नर्सरी से ग्राम सभावार पौधों का उठान किया जा रहा है। जनपद में स्थापित कुल 30 नर्सरियों से 26 विभागों को 38.60 लाख पौधों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.के. सिंह,वनरेंजर दीपक सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।