चकिया- के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष को सौंपा पत्र

चकिया के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष को सौंपा पत्र

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- जहां एक तरफ प्रदेश में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होना है और वहीं विधानसभा का चुनाव भी नजदीक आ चुका है प्रत्येक पार्टियों के नेताओं का दल बदलने का कार्य शुरू हो चुका है तो वहीं कुछ नेताओं द्वारा पार्टी से इस्तीफा दे दिया जा रहा है।

उसी क्रम में चंदौली जनपद में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ा जोरदार झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी में 2001 से लगभग 20 वर्ष पहले जुड़े चकिया तहसील क्षेत्र के केराडीह गांव निवासी तथा प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा राष्ट्रीय निषाद संघ उत्तर प्रदेश व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को अपना पत्र भेज दिया। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि मैं 2001 से पार्टी से जुड़ कर सक्रिय रूप में कार्य किया है और विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाया है और 20 वर्ष बाद में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं और मैं किस लिए पार्टी को छोड़ रहा हूं उसका प्रमाण पत्र देना मैं जरूरी नहीं समझता।