चंदौली- जनपद में दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा नेता ने लिया गोद।

चंदौली- जनपद में दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा नेता ने लिया गोद।

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चहनियां- भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है गोद लेने के बाद भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर मूलभूत सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लिया ,इस दौरान कोरोना मरीज और प्रसव पीड़िताओं को विशेष प्रकार सुविधा दिलाने की पहल शुरू की गई ,इससे ग्रामीण क्षेत्रों की हजारों महिलायों को बेहतर सुविधा की उम्मीद जगी है कोरोना पीड़ितों के लिए आक्सीजन की सुविधाए वार्ड सहित जांच व दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा प्रसव पीड़िता को प्रसव के दौरान सिजेरियन आपरेशन से लेकर नार्मल प्रसव के लिए बेड व बेहतर ओटी की व्यवस्था बहाल किया जायगा।

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा ही सभी नागरिकों को वैक्सीन वह भी मुफ्त वैक्सीन में और यह दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है, इस अवसर पर सभी नागरिक केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे है, और समस्त नागरिको से अपील किया कि अत्यधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाये ।उन्होंने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अमले और वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से चर्चा कर जानकारी भी हासिल किया। ।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संकठा राय, जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पूजा यादव,कुमुदबिहारी सिंह,विजय गुप्ता,हरिकेश राजभर,शेखर राजभर,हीरा राम,रेहान अहमद,रामअवतार पाण्डेय,रवि गुप्ता,,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आदिति सिंह एवं फार्मशिष्ट बृजेश त्रिपाठी रहे ।