एएनएम की कार्यशैली से पीड़ित ग्रामीण ने डीएम को लिखा पत्र -

बहराइच - मिहींपुरवा प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए हैं। ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एएनएम की तैनाती है।लेकिन वही एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। एएनएम की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। विकासखंड मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला निवासी चेतराम पुत्र सुलखे ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा है।जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत झाला में नियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम सीमा राय पत्नी रामकिशोर किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में रुचि नहीं लेती हैं।टीकाकरण करने के नाम पर ग्राम वासियों से अवैध रूप से धन वसूली करती है तथा टीकाकरण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए चयनित स्थल पर ना जाकर अपने घर पर बुलाती हैं। जिससे आम जनमानस प्रभावित हो रहा है,ग्रामीण ने इस पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर कार्रवाई की मांग की है।