चकिया- खबर लिखने पर आईपीएफ नेता ने पत्रकार को दी धमकी फोन पर दी अभद्र गालियां 

खबर लिखने पर आईपीएफ नेता ने पत्रकार को दी धमकी फोन पर दी अभद्र गालियां

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- जहां एक तरफ पत्रकार अपना जी जान लगाकर जन समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का काम करते हैं और बिना डर और भय के खबरें दिखाते हैं। और वर्तमान समय में सही खबरें दिखाने पर पत्रकारों के साथ मारपीट भी हो रही है और उनकी हत्या भी कर दी जा रही है।उसी क्रम में चकिया तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय में पत्रकारिता करना और सच्चाई खबर को लिखना मीडिया कर्मियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।और किसी भी मामले में सही खबर लिखने पर पत्रकारों को फोन से धमकियां व अभद्र गालियां सुनने को मिल रही हैं।

कुछ ऐसा ही चकिया में देखने को मिला है। जहां की बीते दिनों सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क के द्वारा चकिया सर्किल के अंतर्गत बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव में संदीप परिस्थितियों में युवती डाली मौर्या की मौत मामले को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें युवती की मौत मामले पर नेतागिरी चमकाने में लगे राजनीतिक दल के लोग के नामक एक पॉइंट खबर प्रकाशित की गई थी।जिसमें कई राजनीतिक दलों का नाम शामिल है। लेकिन खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने को लेकर आईपीएफ नेता अजय राय द्वारा फोन पर सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क के जिला संवाददाता को धमकी दी गई।और अभद्र गालियों का प्रयोग किया गया। वही अजय राय द्वारा आईपीएफ के खिलाफ खबर ना लगाने की धमकी दी गई। जिसके रिकॉर्डिंग भी पत्रकार के पास है।

क्या अब यहीं है कि पत्रकारिता में बिना डर और भय के सच्ची खबर दिखाने वाले पत्रकारों को एक गरीब जनता से उन्हें मदद दिलाने के नाम पर धन उगाही करने वाले नेता मारने पीटने की धमकी देंगे और फोन पर अभद्र गालियों का प्रयोग करेंगे।