चकिया- समाजवादी पार्टी के नेताओं संग मिलकर पीड़ित परिजनों को फंसा रहे परिवार के लोग, मृतक के माता पिता ने आईजी जोन से लगाया गुहार

समाजवादी पार्टी के नेताओं संग मिलकर पीड़ित परिजनों को फंसा रहे परिवार के लोग, मृतक के माता पिता ने आईजी जोन से लगाया गुहार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- सर्किल के अंतर्गत बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव निवासी युवती की मौत मामले में डाली के पिता कमलेश मौर्य और उनकी पत्नी तथा उनकी बड़ी बेटी मंगलवार को वाराणसी �पहुंच कर आईजी जोन से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया तथा अपने जानमाल की सुरक्षा व अपने बेटीके मौत मामले में गंभीरता से जांच करने की मांग की।

वह सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क से बात करते हुए मृतक युवती के पिता कमलेश मौर्य ने बताया कि �राजनीति मतभेद के कारण हमारे बड़े भाई रामलाल मौर्या तथा मेरे पिता रघुनंदन मौर्या गांव के कुछ दबंग लोगों तथा पूर्व ग्राम प्रधान के भाई के मदद से मेरे परिवार तथा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र प्रताप सिंह व अजय पाठक नामक व्यक्ति को फंसाने की साजिश रच रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि रामलाल पिछले 20 साल से लगभग परिवार से अलग रहते हैं। और कमलेश मेहरा ने बताया कि मेरी पहली शादी के बाद 20 साल पहले इनकी पहली पत्नी की जलकर मौत हो गई थी उसमें भी उनके बड़े भाई रामलाल मारने में शामिल रहा। वहीं मृतका डाली मौर्या की मां ने बताया कि 12 जून 2021 को मैंने अपनी बेटी को पैसे के लेनदेन को लेकर डांट दिया था जिसमें वह गुस्सा होकर घर छोड़कर साइकिल से चली गई करीब रात 8:00 बजे जब एक व्यक्ति के द्वारा फोन आया कि मेरी बेटी बेसुध अवस्था में सोनभद्र जिले के स्रोत में पड़ी हुई है तो हम लोगों को पता चला तो हम लोग गांव के संभ्रांत परिवार के अजय पाठक के यहां गए तथा उनसे सारी बात बताई फिर उन्होंने हमारी मदद के लिए फोन करके ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह को बुलाया तथा मेरी बेटी को लेने के लिए हमारी मदद करने के लिए वह अपना वाहन लेकर सुकृत पहुंचे। जहां मेरी बेटी हॉस्पिटल में मृत अवस्था में मिली जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी से हम लोग अपने घर पर आए तथा 13 जून की सुबह परिवार वालों के कथा गांव वालों के साथ मिलकर हम लोगों ने बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया।

वही मामले में नया मोड़ सामने उस वक्त आया जब जब उन्होंने बताया कि एक बड़े पूर्व सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी के नेताओं से मिलकर हमारे भाई रामलाल मौर्या गांव के कुछ दबंगों के दबाव में मेरे पिताजी के साथ मिलकर चकिया ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा अजयपाठक को फंसाने का दबाव मेरे ऊपर बना रहे हैं। वही कहा कि मेरी बेटी की मौत के बाद वह मेरे दुख में शामिल ना होकर षड्यंत्र रचते हुए जो हमारी मदद किया उसको तथा मुझको मेरे परिवार सहित फसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें डर है कि दबंगों के साथ मिलकर रामलाल हम लोगों की हत्या भी करवा सकते हैं। जिसके बाद वह वाराणसी पहुंचकर आईजी जोन वाराणसी से प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

*युवती की मौत के बाद अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे राजनीतिक दल के लोग*
बता दें कि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गंभीरतापूर्वक जांच कराने को लेकर वह परिवार को न्याय दिलाने के लिए तमाम राजनीतिक दल के नेता पीड़ित परिवार से मिले लेकिन अब तक केवल उनके द्वारा आश्वासन ही दिया गया और कोई पक्का कार्य नहीं कराया गया। वहीं युवती की मौत के बाद समाजवादी पार्टी, आइपीएफ तथा �अन्य राजनीतिक दल के लोग पीड़ित परिवार का मदद करने के नाम पर केवल अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे हुए हैं। और कुछ ऐसे नेता है जो कि पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों संग वाराणसी पहुंच कर खुद पीड़ित परिवार को ही फसाने की कोशिश कर रहे हैं।

*पीड़ित परिजनों के थाने पर जाते समय अज्ञात लोगों ने रास्ते में परिवार को घेरा*
बता दे युवती की मौत के बाद पीड़ित परिवार अपनी समस्याओं को लेकर अपने थाने पर जा रहे थे और जैसे ही गांव के बाहर निकले ही थे कि कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने पीड़ित परिवार को घेर लिया।और जबरदस्ती सादे पन्ने पर साइन कराने लगे जिससे पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए भाग निकले और देख लेने की धमकी दी। और जिस वाहन से परिवार को धमकी देने वाले लोग आए थे वह लाल रंग की कार्य बताई जाती है और उस पर समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था।