ग्रामीण मण्डल बागबाहरा द्वारा मोहबा ग्राम में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि को वृक्षारोपण कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया

बागबाहरा छत्तीसगढ़:भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 23जून बुधवार को 68वीं पुण्यतिथि है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत बसूलाड़बरी के ग्राम मोहबा में बलिदान दिवस व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी की फोटो पर फूल चढ़ाए और उनके बलिदानों को याद किया. साथ ही स्कूल प्रांगण में बरगद, पीपल आदि पर्यावरण हेतु महत्वपूर्ण वृक्षारोपण किया गया।
ज्ञात हो कि 23 जून 1953 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और वे चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और कश्मीर में भी भारत के अन्य राज्यों के तरह ही कानून लागू हो. उनका कहना था कि "एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे."
बीजेपी का आज भी ये प्रमुख नारा है 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारा का सारा है.'

मोहबा में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहूजी, जिला पंचायत सभापति अलका नरेश चन्द्राकरजी, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विनोद दीवानजी, मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेलजी, मण्डल महामंत्री दिनेश चन्द्राकरजी, महामंत्री मयाराम साहूजी, बसूलाड़बरी सरपंच हेमन्त सिन्हाजी, महिला मोर्चा महामंत्री व सरपंच तुपकबोरा जान्हवी साहूजी, अजजा महामंत्री हरीश दीवानजी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहित साहूजी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो रूपेश साहूजी, ज्योति साहूजी, ममता सोनवानीजी, प्रकाश पटेलजी, दुलेन्द्र साहूजी, हरीश जगतजी, अजा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रितम तन्डवीरजी, अजा मोर्चा मीडिया प्रभारी राम मरकामजी, संजू चक्रधारी, वेदप्रकाश, छबि, विष्णु, भुनेश्वर, गोकुल, घनश्याम आदि प्रमुख भाजपा नेता व बड़ी संख्या में मोहबा निवासी शामिल हुए।