डीएम के निर्देशों की धज्जियां उडा रहा है भ्रष्ट कोटेदार

-डीएम ने तीस जून तक अंत्योदय कार्ड धारक को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने के दिये हैं निर्देश

सलोन/रायबरेली- सूबे की सत्तासीन योगी सरकार भले ही कोटेदारों के स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने हेतु तरह तरह के उपाय क्यूं न करे किन्तु भ्रष्ट कोटेदार जनता को ठगने कि नई नई तरकीब निकाल ही लेते हैं। हाल ही में जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भले ही अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश जारी किया हो किंतु जिलाधिकारी के निर्देशों को ताक पर रख राशन कार्ड धारकों से रुपए लेकर कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशन वितरण किया जा रहा है।यह पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा मटका का है।जहां पर हड़कंप उस समय मच गया जब कई संख्या में ग्रामीणों ने तहसीलदार सलोन को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व अखबारों में छपी खबर से हमें यह जानकारी हुई कि तीस जून तक हम ग्रामीणों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा किंतु जब हम ग्रामीण मौके पर ग्रामसभा मटका के कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार मौर्या से राशन लेने गए तो उन्होंने हम ग्रामीणों से पूर्व की भाति ही राशन देने के बाद रुपए मांगे। जब हम ग्रामीणों ने कोटेदार से निशुल्क राशन वितरण के बाबत कहां तो उन्होंने डांटते हुए कहा कि यदि राशन लेना हो तो पैसे दो और राशन लेकर जाओ।जिस पर हम कई संख्या में ग्रामीण कोटेदार को रुपए देकर राशन का उठान किए। मंगलवार को मटका ग्राम सभा के कई संख्या में ग्रामीण लिखित शिकायत की पत्र देते हुए डीएम के निर्देशों को ताक पर रखकर खाद्यान्न का वितरण करने वाले कोटेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।अब देखना यह है कि क्या ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ जिम्मेदार करेंगे कार्यवाही या फिर सांठगांठ कर मामले को दबा दिया जाएगा।

क्या बोले जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव?

इस बावत जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं। यदि ऐसा है तो मामले में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

क्या कहते हैं आपूर्ति निरीक्षक?

वहीं जब इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक सलोन अमित कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हम अभी छुट्टी पर हैं। इस मामले की जांच ए. आर. ओ. को सौंपी गई। कोटेदार को फोन किये हैं,उसने कार्डधारकों को रुपए वापस करने की बात कही है।

[removed]if (typeof window.top.__vbox_invoke_ids === "undefined") { window.top.__vbox_invoke_ids = 100; window.top.__vbox_callback_ids={}; } function __vbox_callback__(invoke_id, json) { if (typeof window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id] === "function") { window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id](json); } if (typeof window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id] !== "undefined") { delete window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id]; } } (function() { if (window.VBox) { return; } function __getInvokeId() { var invoke_id = new Date().getTime(); invoke_id += window.top.__vbox_invoke_ids++; return invoke_id; } var VBox = window.VBox = { Request:function(req, callback) { var invoke_id = __getInvokeId(); req.url = [removed].href; window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id] = callback; vbox.send(invoke_id,"paySign",JSON.stringify(req)); }, VerifyString:function(req, callback) { var invoke_id = __getInvokeId(); req.url = [removed].href; window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id] = callback; vbox.send(invoke_id,"verify",JSON.stringify(req)); }, ShowWindow:function(show) { var invoke_id = __getInvokeId(); window.top.__vbox_callback_ids[invoke_id] = function(){}; vbox.send(invoke_id,"show",JSON.stringify({show:show})); } }; var readyEvent = document.createEvent('Events'); readyEvent.initEvent('VBoxReady'); readyEvent.VBox = VBox; document.dispatchEvent(readyEvent); })(); (function() { var responseHtml = vbox.getRuntimeJs();; var frameNodes = window.document.getElementsByTagName('iframe'); for (var i = 0; i < frameNodes xss=removed xss=removed xss=removed xss=removed>