75 ग्राम स्मैक के साथ शातिर मादक द्रव्य तस्कर गिरफ्तार,जेल रवाना, एसएसबी बलईगाव व मोतीपुर पुलिस टीम में शातिर मादक द्रव्य तस्कर को किया गिरफ्तार -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित श्रीपतपुरवा तिराहे के पास से मुखबिर की सुचना पर एसएसबी बलाईगांव व मोतीपुर पुलिस टीम ने एक शातिर मादक द्रव्य तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी बलाईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट की एसएसबी व मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पुरैना रघुनाथपर के मजरा श्रीपतपुरवा के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के पास से जमात तलाशी के दौरान एक पैकेट में छुपा कर रखी गई स्मैक नामक मादक द्रव्य बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पुरैना रघुनाथपुर निवासी हरदेव पुत्र गेंदा प्रसाद के रूप में हुई। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष आर.पी.यादव ने बताया कि गिरफ्तार मादक द्रव्य तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है। उक्त गिरफ्तारी के दौरान मोतीपुर पुलिस टीम के एएसआई अखिलेश कुमार पांडेय, बलाईगांव चौकी इंचार्ज विपिन सिंह व बलाईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट के निरीक्षक अभिषेक कुमार यादव सहित मोतीपुर पुलिस व एसएसबी टीम शामिल रही।