चकिया व बबुरी पुलिस ने दो- दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चकिया व बबुरी पुलिस ने दो- दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- चंदौली जनपद में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया सीओ प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हमराहीओं के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर चकिया कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव के पास से शाहपुर गांव निवासी रोशन मौर्य और प्रवीण कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। जहां स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0- 279/2020 धारा 376/366/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वही दूसरी ओर पुलिस ने फरार चल रहे चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बलवानी गांव निवासी गंगाराम पाल को उनके घर दबिश देकर शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ स्थानीय थाने पर धारा 222/2020 धारा 419/420/465/467/471/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

वही दूसरी ओर चकिया सर्किल के अंतर्गत आने वाले बबुरी थाना पर भी पुलिस की कार्रवाई तेज होती दिख रही है। उसी क्रम में थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह के द्वारा गठित टीम के द्वारा चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी रवि बियार,तथा कवि बियार को थाना क्षेत्र के चंदाइत नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0- 83/2021 धारा 363/366/376डी/343/328/504/506 भादवि व (3)v एससी एसटी एक्ट व 5(छ)6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।