चकिया- कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क व महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में जलभराव,हो रही परेशानी 

कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क व महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में जलभराव,हो रही परेशानी�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- बेमौसम हुई बरसात के दौरान जहां चारों तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। वहीं कहीं कहीं सरकारी कार्यालयों एवं दफ्तरों में भी जलभराव देखा जा रहा है। और लोगों को दफ्तर तक पहुंचकर शिकायतें करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला स्थानीय चकिया कोतवाली परिसर में देखने को मिला है। जहां के लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश के दौरान परिसर में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क एवं महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के कार्यालय में पूरी तरह से जलभराव हो चुका है।जिसमें महिलाओं से संबंधित समस्याओं को सुनने एवं समस्या के समाधान �के लिए चौकी प्रभारी गुड़िया यादव की तैनाती की गई है। लेकिन पानी भरने के बावजूद भी कमरे में बैठकर गुड़िया यादव महिलाओं की समस्याओं को सुन रहीहैं और उसका निराकरण कर रही हैं।
�वहीं आपको बता दें कि महिला हेल्प डेस्क तथा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के कक्ष में जलभराव को लेकर उच्च अधिकारी बेखबर हैं। जिससे इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है।

�वही आपको बताते चलें कि 1 सप्ताह पूर्व वार्षिक निरीक्षण करने कोतवाली परिसर मेंएसपी अमित कुमार पहुंचे थे। और निरीक्षण के दौरान ही कई घंटों तक बारिश होती रहे। और एसपी �कोतवाली परिसर में ही रुके रहे। और महिला हेल्प डेस्क �के कार्यालय में जलभराव हो गया था और उनका वाहन उसी के पास खड़ा था। एसपी �की नजर तो जलभराव पर गई लेकिन उक्त समस्या के समाधान को लेकर एसपी �द्वारा कोई आदेश निर्देश नहीं दिया गया। जिससे आज लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ रही है।

अब देखना यह होगा कि क्या उक्त समस्या का समाधान हो पाता है या फिर रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की प्रभारी गुड़िया यादव खुद जलभराव के बीच समस्याएं झेल कर लोगों की समस्याओं का समाधान करती हैं