चकिया- तहसील क्षेत्र में यहां चुनावी रंजिश में मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल

चुनावी रंजिश में मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

�इलिया- थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में शनिवार की दोपहर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसमें देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गया। और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें मारपीट के दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।वहीं सूचना देने के बाद भी इलिया पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सके तो लोगों ने इसकी सूचना तत्काल सीओ प्रीति त्रिपाठी को दिया। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ प्रीति त्रिपाठी ने मारपीट के दौरान घायल पड़े आधा दर्जन लोगों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया। वही उन्होंने मारपीट कर घायल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इलिया पुलिस को निर्देश दिए। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में जमीनी विवाद एवं चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें वर्तमान प्रधान राजन सिंह �द्वारा दबंगों के साथ मिलकर एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों को पंचायत चुनाव के दौरान वोट ना देने को लेकरजिससे अरुण कुमार 38 वर्ष, मिथिलेश कुमार 35 वर्ष, बलराम पासवान 55 वर्ष, प्यारी देवी 90 वर्ष, वीरेंद्र पासवान 38 वर्ष, सुदामा पासवान 60 वर्ष, रिशु 22 वर्ष, पिंकी देवी 30 वर्ष, रमवन्ती 53 वर्ष, कैलाशी 58 वर्ष, संयुक्ता 30 वर्ष, संगीता 35 वर्ष घायल हो गए।मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसमें लोगों को गंभीर चोटें आईं। वहीं लोगों ने तत्काल इसकी सूचना इलिया थाना पुलिस को दी। लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही और मौके पर नहीं पहुंच सकी तो लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी सीओ प्रीति त्रिपाठी को दिया जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ प्रति त्रिपाठी ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से चकिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मैं घटना के बाद मौके पर एसडीएम अजय मिश्रा, चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह, इलिया प्रभारी थाना प्रभारी सहित अन्य�थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सीओ� प्रीति त्रिपाठी ने�पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस संबंध में �सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।