जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के जरही रोड से होते हुए लगभग दर्जनों ग्राम सभाओं से होकर नेपाल बॉर्डर तक जाने वाले मार्ग पर पिछ्ले तीन दिन हुई हल्की बारिश से सड़क कीचड़ एवं गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसका कारण जल निकासी की समुचित व्यवस्था एवं नालियों का निर्माण न होना बताया जा रहा है। जरही रोड निवासी सीताराम वर्मा,अमृत लाल वर्मा, भूरे रावत, सनेही गुप्ता, सुनील कुमार मौर्या, घनश्याम वर्मा, राम सागर वर्मा, सरोज, राकेश, रमेश, मनीराम रावत इत्यादि लोगों ने बताया कि इस रोड पर नालियों का निर्माण न होने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिसमें कई बार मोटरसाइकिल सवार राहगीर, स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस समस्या ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों से भी इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन इस समस्या पर कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है।