चकिया- क्षेत्र के इस कस्बा में देर रात तक धड़ल्ले से बिक रही शराब,उड़ रही कोविड गाइडलाइन्स की धज्जियां 

चकिया- क्षेत्र के इस कस्बा में देर रात तक धड़ल्ले से बिक रहीशराब,उड़ रही कोविड गाइडलाइन्स की धज्जियां

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में संचालित देशी शराब की दुकान पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह के निर्देश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

बताते चलें कि प्रदेश शासन के निर्देश पर इन दिनों कोरोना आंशिक कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए खोलने का निर्देश दिया गया है। जबकि निर्धारित समय के बाद आज सायं 7 बजे दुकान खोलकर कोविड-19 प्रोटोकाल का परवाह किए बगैर धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। इस दौरान दुकान पर शराब लेने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा था, ग्राहक धक्का-मुक्की के बीच शराब खरीद रहे थे।

जबकि अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद चंदौली जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है, और जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने आबकारी एवं पुलिस विभाग की निर्देश देकर शराब की दुकानों पर लगातार छापेमारी तथा जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। बावजूद जिलाधिकारी के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए सैदूपुर शराब की दुकान से धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।